Love

Love
Love is a symbol of eternity. It wipes out all sense of time,destroying all memory of a beginning and all fear of an end.

Wednesday, January 11, 2023

शादी की तैयारी,बजट कैसे तैयार करें :

आज के समय में विवाह एक सबसे बड़ा खर्चा मानी जाती हैं इसलिए सबसे पहले शादी के लिए एक बजट जरुर बनायें | किस चीज में कितना खर्च करना चाहते हैं इसका एक रफ़ हिसाब बना लें  | जैसे : शादी का खर्च, गहने एवम कपड़ो का खर्च और देने वाले गिफ्ट्स का खर्च, किसको कितना देना है। 

शादी के रीती रिवाज़ों का समय निश्श्चित करें: आप किन रीती रिवाज से शादी करेंगे, विवाह के सभी फंक्शन कितने दिनों में होने हैं

•     सबसे पहले अपने पंडित को बुलाकर शादी की तारीख तय करें | शादी की जगह / शादी हॉल / गार्डन / होटल तय करें, शादी के कितने दिन का फंक्शन होना हैं, यह सब पहले से ही तय करलें जिससे की मुताबिक जगह मिल सकें ठीक प्राइस में वार्ना सब कुछ ही फीका सा फीका लगने लगता है।

•     मेहमानों की लिस्ट बनाये किस किस को बुलाना हैं और कौन कौन शहर के बाहर से आने वाले हैं फिर सबको फोन से सूचित करे | और उन्हें अपने टिकट बुक करने के लिए कहे | साथ ही उनसे उनके आने एवं जाने की तारीख और समय भी पुछले विणा किसी हिचकिचाहट के ताकि आप उनके रहने का उचित इंतज़ाम कर सके।

•     अगर आपको बारात शहर से बहार लेकर जाना हैं तो ट्रेन / बस/ एयर टिकट बुकिंग करवाये शादी के समय में बहुत भीड़ होने कारण कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हैं |इसके अलावा अगर आपको बस, कार आदि से जाना हैं तो उसकी बुकिंग भी टाइम पर करें | अगर लोकल है तो आसपास की जगह का बंदोवस्त करें। लास्ट मोमेंट के लिए कुछ भी न छोड़ें

•     शॉपिंग की तैयारी की सबसे पहले लिस्ट बनाये जिसमे मेंहमानों को देने वाले गिफ्ट की लिस्ट बनाये और उसके हिसाब से खरीदना शुरू करें |

2.    आपमें व् परिवार के सदस्यों के कपड़ो व्की ज्वेलरी की लिस्ट बनाये | कब क्या पहनना हैं और कितने ड्रेस आपको चाहिए क्यूंकि कपड़ो को सिलवाना हैं तो उसमे काफी टाइम लग सकता हैं इसलिए समय से ही बजट के मुताबिक तय करें इससे फिजूल खर्च नहीं होगा व् समय भी बचेगा |

•     विवाह - मेन्यु (विभिन्न अवसरों पर): यह सब आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आपको कितने दिनों के लिये खाना बनवाना हैं और उसमे कितने टाइम का भोजन एवम नाश्ता देना हैं | उसके हिसाब से ही मेन्यु लिस्ट तैयार करें | मौसम का ध्यान रखे क्योंकि गर्मी के मौसम का मेन्यु एवम ठंड के मौसम के मेन्यु में बहुत अंतर होता हैं उसे ध्यान में रखकर ही मेनू बनाये | और इन सब के लिए किस कुक को पहले ही तैयार करके रखना है। 

शादी के कार्ड : शादी से दो महीने पूर्व कार्ड तैयार करवा ले और पोस्ट से भेजने वाले कार्ड तुरंत भेज दे लेकिन शहर के बाहर के मेहमानों को फोन अथवा मेल मैसेज या व्हाट्सप्प द्वारा इन्फॉर्म जरुर करें | कार्ड की सॉफ्ट कॉपी सभी को मेल के जरिये भेजे क्यूंकि कार्ड टाइम पर मिले या नहीं इसकी जिम्मेदारी कोई नहीं ले सकता |

घर के अन्य सदस्यों या रिश्तेदारों के साथ शादी के एक महीने पहले से ही कार्ड बांटना शुरू कर दे व् फोन पर भी सम्पर्क करके उन्हें इनवाईट करें इससे आपका समय बचेगा और फोन कॉल करने से गेस्ट को भी अचछा गेगा |

शादी की तारीख के नजदीक आने पर घर के सभी लोग शादी के सभी कार्यों को आपस में बाँट ले और समय-समय पर आपस में हर जिम्मेदारी के बारे में पूछे ताकि वाद में किसी भी होने वाली परेशानी से वचा जा सकें|

•     गेस्ट के ठहरने की बुकिंग कर लें कोशिश करें रहने की जगह विवाह स्थल से ज्यादा दूर नहीं होनी चाहिए। ये सब कहीं नोट कर लें ताकि वाद में ढूढ़ना न पड़।

•     अपने सभी गेस्ट से संपर्क करके तय करें कि वो किस दिन, कितने बजे आयेंगे ताकि उसी के हिसाब से उन्हें रिसीव करने की उचित व्यवस्था कर सकें | यह कार्य अपने किसी नजदीकी को ही सौंप। 

•     शादी की पूजा संबंधी सभी आयोजनों की निर्धारित सभी सामग्री तैयार करके एक साथ पैक करे | कोशिश करें पूजा सामग्री का पैकेट हर नियत आयोजनों के हिसाब से हर पैकेट अलग वन लें ताकि बाद में ढूढ़ना न पड़े। यह बहुत हे ज़रूरी है और यह सारा सामान घर की किसी अपनी बुजुर्ग महिला के सुपुर्द करवा दें जिनकी उपस्थिति घर के लगभग सभी फंक्शन्स में हो।  

 

विवाह सम्बंधित सभी कार्यक्रमों की एक लिस्ट वना कर सबका समय व् जगह निर्धारित करें और उसमे किस किस सामान की व् पूजा सामग्री की जरूरत पड़ेगी और उसे कौन कौन अटेंड करेगा।

•     शादी के समय जब आप पूजा में बैठ चुके हैं तब रस्म के नाम का पैकेट ले कर बैठे। 

•     शादी के पहले ही समय से अपना एवम परिवारजनों का पैकेट तैयार कर ले | किस रस्म में कब क्या पहनना हैं उसे उसका ध्यान रखते हुए पैकिंग कर एक बेग में इकट्ठा कर ले | खास तौर पर दूल्हा एवम दुल्हन की सभी तैयारी ध्यान से करें |

•     शादी की सभी रस्मो की लिस्ट बनाकर आपस में शेयर कर लें ताकि सभी को समय का पता होगा जिससे रस्म समय पर शुरू हो सके |

•     विवाह के दिन में सभी अपने खास परिवार जनो को गेस्ट को अटेंड करने का काम पहले ही सौंप दे उनके रहने के हिसाब से उन्हें कहाँ भेजना हैं कितने बजे भोजन एवम ब्रेक फ़ास्ट, चाय आदि की व्यवस्था हैं यह सब जानकारी अपने मेहमानों को जरुर दे | शादी में मेहमानों का ध्यान रखना भी अहम् हैं

•     शादी की प्रत्येक रस्म के लिए पहले ही खुद तैयार रहे तभी आप यह उम्मीद अपने मेहमानों से कर पाएंगे | सभी कार्य भी समय पर हो पाएंगे |

•     शादी के गिफ्ट्स एवम लिफाफे आदि के लिए पहले से खाली बेग तैयार रखे और इसकी जिम्मेदारी किसी विश्वसनीय एवम अपने जिम्मेदार व्यक्ति को द। 

•     शादी के बाद जब गेस्ट अपने घर जाते हैं तो उनका शगुन का लिफाफा व् भाजी  पहले से ही तैयार करके उनके नाम के साथ रखे और उनके जाने के समय उन्हें दे | शहर के बाहर के गेस्ट को साथ में भोजन पैक करके दे उसे प्रॉपर पैकिंग में ही दे ताकि उन्हें रखने में परेशानी ना हो |

•     विवाह स्थल पर जाने से पहले घर में भरोसेमंद व्यक्ति को छोड़ कर जाएँ ताकि जब आप अपने घर वापस बहु को लेकर आएं तो घर आपको स्वच्छ मिले और घर खुला मिले वेलकम के लिये।   


weddingrituals.blogspot.in

No comments:

Post a Comment

Would love to hear anything from you.
Neera