weddingrituals.blogspot.in
Love

Love is a symbol of eternity. It wipes out all sense of time,destroying all memory of a beginning and all fear of an end.
Monday, March 1, 2021
प्रथम कार्य और पूजा गणपति जी की
किसी भी शादी में गणेश जी को सबसे प्रथम पूजा जाता है. इसलिए इनकी फोटो या प्रतिमा जरुर रखें. इसके साथ ही माता लक्ष्मी की भी फोटो या प्रतिमा को रखें.
विवाह से पाँच या सात दिन पहले ब्याह हाथ के नेग से शादी के कार्य का श्री गणेष होता है। इस अवसर पर मांगलिक गीत गाए जाते हैं, यह रीत है कि इस दिन से वर और कन्या, दोनों को व्यवसाय और घर के काम से छुट्टी दे दी जाती है। दोनों को गोंद आदि के लड्डू खिलाकर उनके विवाह का लाड़ चाव करते हैं। बुआ या बहन वर की शादी में गीत गवाती है तथा इस दिन उनकी तरफ से मिठाई बांटी जाती है। कई लोग उपहार भी बांटते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Would love to hear anything from you.
Neera