Love
Thursday, March 4, 2021
माढ़ा :-
१ मडहा (शगन फॉर दामाद )
१ लिफाफा (दाहिनी )
शादी वाले दिन सुबह मुँह अँधेरे में या तारों की छाँव में जमाई से बंधवाते हैं। उसी समय कंगना पंडित बांधता है। लड़के की शादी में पांचवां थापा बहू आने से पहले रखते हैं जहां बहू को बैठाकर पूजा करवाते हैं। उस कपड़े के नीचे सवा पांच किलो चावल बिछाते हैं। बहू आने पर उस को गाड़ी से उतार कर सिर पर आम या अशोक के पत्तो की डाली लोटे में रखकर लाते हैं।
दरवाजे पर आरता करते हैं। टीका करके वारफेर करके अन्दर लाते हैं। अन्दर ननद दरवाजे पर वार रुकाई लेती है। अन्दर आने पर पूजा के स्थान पर बैठाकर छींटा लगवाते हैं। लड्डू से दीया बाती करवाते हैं। लड़के व बहू के सिर पर सात तार पूरकर गले में हार की तरह लड़का व बहू मां को पहनाता है।
weddingrituals.blogspot.in
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Basoda मतलब बासी खाना
यह व्रत होली के आठवें दिन होता है जिसे बसोडा भी कहते है. सप्तमी के दिन यथा स्थिति पकवान बनाते है। मानते हैं की इस दिन भोजन नहीं बनाया जाता ...
-
तेलवान का सामान १ कँगना ५ पाले मिटटी के : १ में रोली, १ में मेहंदी, १ में दही, १ में तेल, १ में हल्दी, दूर्वा १ बधाई लिफाफा १ उबटना : ...
-
Engagement: 1. Green Saree, Green Bangles (Puja ki Haath Laganay ki) Rupees 2. Pitro kay clothes, Envelopes 2+2+1 (In...
-
शादी की सारी रस्मे खास होती है पर भात की रसम की खासयित कुछ अलग ही है। भारतीय शादियों में, दुल्हन के मामा और मामी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका ह...
No comments:
Post a Comment
Would love to hear anything from you.
Neera