Love
Saturday, March 6, 2021
Holi - होलिका दहन,
होली के दिन कोई विशेष पूजा नहीं की जाती है। यह दिन केवल रंगों के उत्सव और खेलने के लिए होता है। इस दिन आप सर्वप्रथम अपने घर के मंदिर में स्थाफित मूर्ति के चेहरे और पैरों पर भी अबीर-गुलाल लगाएं। पूजा के पास तुलसी के कुछ पत्ते रखें। फिर घी का दीपक, गंगाजल और फिर गुलाल अर्पित करें। बाकी आपकी अपनी श्रद्धा है
फिर सभी के चेहरे पर गुलाल लगाया जाना चाहिए।
रंग खेलने के बाद में नई बहु, दामाद को रूपए और गिफ्ट दिया जाता है. अपने से बड़ों के पैर छु कर आशीर्वाद लिया जाता है और छोटो को पैसे या उपहार दिया जाता है.
होली पर खाना किया जाता है, जिसमें दामाद बेटी व् बच्चों को तिलक कर रूपए दिए जाते हैं.
weddingrituals.blogspot.in
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Would love to hear anything from you.
Neera